HNN/ मंडी
प्रदेश की एक और बेटी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर समूचे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। 20 वर्षीय नेहा ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया है। पेशे से ठेकेदार नेहा के पिता सुरेंद्र कुमार और माता गीता देवी बेटी की इस सफलता से बेहद खुश है तथा घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
बता दें कि नेहा मंडी जिला के महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर में बीए फाइनल की पढ़ाई कर रही है। इससे पहले यूथ ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी नेहा अपना दमखम दिखा चुकी है तथा प्रदेश में रजत पदक जीत चुकी है। उधर, विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल भी आज नेहा से मिलने पहुंचे और उन्होंने उसे बधाई दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





