शिमला
व्हाट्सएप-टेलीग्राम के जरिए फंसा शातिर जाल में, गूगल पे और आरटीजीएस से भेजे 15 बार पैसे
150 रुपये कमाने के लालच में शुरू हुआ ठगी का खेल
शिमला के मल्याणा क्षेत्र के एक युवक के साथ करीब 9 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई है। युवक को व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया जिसमें टेलीग्राम ऐप के जरिए होटलों को स्टार रेटिंग देने पर 150 रुपये कमाने का झांसा दिया गया। शुरू में शातिरों ने टास्क के बदले डबल पैसे देकर युवक का विश्वास जीता।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
15 बार अलग-अलग माध्यमों से भेजे 8.95 लाख रुपये
ठगों ने यह कहकर पैसे मांगे कि टास्क शुरू करने से पहले कुछ राशि जमा करनी होगी, जिसके बाद पूरा होने पर डबल पैसा मिलेगा। शुरुआत में कुछ टास्क पर पैसे मिलने लगे, जिससे युवक लालच में आ गया और उसने करीब 15 बार गूगल पे, आरटीजीएस और ऑनलाइन बैंकिंग से 8,95,600 रुपये भेज दिए।
गलती का बहाना बनाकर लौटाने से किया इंकार, मां-बहन की रकम भी गई
हर दिन 20–25 टास्क दिए जाने लगे और युवक से बड़ी राशि जमा करवाई गई। अंत में टास्क में गलती का हवाला देकर ठगों ने पैसा लौटाने से मना कर दिया। युवक ने ठगी के चक्कर में अपनी, मां और बहन की जमा पूंजी भी गंवा दी।
कसुम्पटी चौकी में दी शिकायत, पुलिस ने शुरू की जांच
जब युवक को ठगी का एहसास हुआ तो उसने 1930 हेल्पलाइन और कसुम्पटी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





