लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ऑनलाइन ठगी मामले में सिरमौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से पकड़े शातिर

PRIYANKA THAKUR | 4 फ़रवरी 2023 at 7:54 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

वर्ष-2021 में 19 लाख की ठगी को दिया था अंजाम, इस तरह लगाया था चूना

HNN/ नाहन

ऑनलाइन ठगी मामले में सिरमौर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। फोन कॉल पर होने वाली ठगी के मामले में जहां अक्सर पुलिस हाथ खड़े कर देती है, वही सिरमौर पुलिस की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

आरोपियों की पहचान चेतन चौहान पुत्र राजेश चौहान  निवासी मरीमाता गेट भीमनगर, ओमार नासिक महाराष्ट्र उम्र 21 वर्ष, प्रितम रवि कुमार सौनी पुत्र रवी कुमार निवासी विहाईद पावर हाउस सिद्धार्थ नगर वार्ड  5 वोरेविलेज  मेधे थाना व जिला वर्धा महाराष्ट् उम्र 31 साल व अरविन्द कुशवाह पुत्र कमलेश कुशवाह निवासी मकान नंबर 7, साई राम कलौनी सेमरा गेट चदावरा तहसील व जिला हजुर भोपाल मध्य प्रदेश उम्र 33 साल  के रूप में हुई है।

गौरतलब हो कि लाजिन्द्र दत पुत्र आत्मा राम निवासी गाँव चौरिया पोस्ट आफिस  सुरला, तहसील नाहन, जिला सिरमौर ने 4 मार्च 2021 को थाना नाहन में ठगी को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी।  शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि कि 2 मार्च 2021 को उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया कि वह बैंक मैनेजर बोल रहे हैं, आपका पीएनबी का एटीएम कार्ड ब्लॉक हो रहा है। कार्ड को चालू रखने के लिए अपना आधार कार्ड हमें बताएं।

ठगी से अनजान व्यक्ति से जैसे-जैसे शातिर डिटेल मांगते रहे उन्हें देते रहे। तकरीबन शातिरों ने 19 लाख की रकम उनके खाते से निकल ली। जब पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी का पता चला तो उन्होंने पुलिस में इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर निरीक्षक सेवा सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया।

टीम में रोहित कुमार, आरक्षी अमरेन्द्र सिंह, आरक्षी कुलविन्द्र सिंह व आरक्षी मोहीत सैनी  को शामिल किया गया। इस दल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नासिक से आरोपी चेतन राजेश चौहान को गिरफ्तार किया गया। जिसकी पूछताछ पर यह खुलासा हुआ कि इसमें अन्य लोगों की संलिप्तता भी है। निरीक्षक सेवा सिंह की अगुवाई में  टीम मुम्बई महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई ।

उक्त टीम ने प्रितम रवि कुमार सौनी से नई मुम्बई में पुछताछ की। जिसने पुछताछ के दौरान अरविन्द कुशवाह को भी वारदात में शामिल बताया। यह टीम मुम्बई से भोपाल मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुई। जहां पर अरविन्द कुशवाह से पूछताछ की गई । जिसके इस अभियोग में शामिल होने के सम्बन्ध में साक्ष्य भी मिले।

उधर, एसपी सिरमौर रमण कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामले में अभी तक तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता भी पाई जा रही है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसके साथ ही उन्होंने जिला वासियों से आग्रह किया है कि वह किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना पर्सनल डाटा ना दे। यदि उनके पास किसी अज्ञात नंबर से इस तरह का कोई संदेश या फोन आता है तो वह पुलिस को सूचित करें।      

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]