ऑनलाइन कक्षाएं केवल औपचारिकताएं, एंड्राइड मोबाइल फोन से बिगड़ रहे बच्चे..अभिभावक
HNN / राजगढ़
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देवठी मंझगांव में अभिभावक एवं स्कूल प्रबंधन कमेटी की बैठक संपन हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य आनंद पठानिया ने की। बैठक में जहां एसएमसी ने आठवीं से जमा दो तक कक्षाएं आरंभ करने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया, तो वही छठी व सातवीं कक्षा की कक्षाएं आरंभ करने के लिए प्रस्ताव पारित करके सरकार को भेजा गया।
समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कमल ने बताया कि सभी अभिभावकों का एक ही मत है कि सभी बच्चों को पाठशाला में बुलाया जाए और कक्षाओं को चलाने के लिए एसओपी तैयार की जाए ताकि कक्षाएं सुचारू रूप से चलाई जा सके। सुरेन्द्र कमल ने बताया कि बैठक में स्कूल की विभिन्न समस्याओं बारे गहनता से विचार किया गया। अभिभावकों का कहना है कि ऑनलाइन कक्षाएं केवल औपचारिकताएं है और एंड्रायड मोबाइल फोन से बच्चे बिगड़ रहे है।
ऑनलाइन क्लासें लगाने के बहाने पूरा दिन मोबाइल पर गेम खेलते रहते हैं और बच्चे एंड्रायड मोबाइल फोन के आदी हो चुके है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन परीक्षाएं भी किताबें देख कर दे रहे हैं जिससे बच्चों का भविष्य धूमिल हो गया है। इससे पहले प्रधानाचार्य ने सभी अभिभावकों का और कार्यकारिणी का स्वागत और अभिनंदन किया और पाठशाला से संबंधित अपनी समस्याओं को कार्यकारिणी के सामने रखा।
इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के सभी अध्यापक वर्ग एवं सेवानिवृत्त पीडीपीओ रमेश सरैक एवं पाठशाला के वरिष्ठ अध्यापक गीता राम शास्त्री एवं सचिव विनीता किरण ने भी बैठक में भाग लिया।