लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एसआईयू टीम ने हेरोइन सहित कार सवार व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Ankita |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
28 अप्रैल, 2023 at 2:36 pm

HNN/ बिलासपुर

जिला बिलासपुर की एसआईयु टीम ने गश्त के दौरान एक कार सवार व्यक्ति को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 29 वर्षीय रविन्द्र कुमार पुत्र रामलाल गांव निहारखंण्डवासला डाकघर ब्रहमपुखर तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, एसआईयु टीम प्रभारी अनिल कुमार की अगुवाई में नेशनल हाईवे 205 चंडीगढ़-मनाली की गश्त पर तैनात थी। इस दौरान कैंचीमोड़ से नीचे कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन से री गाँव के लिए जाने वाली संपर्क सडक पर टीम ने एचपी01एस1591 कार को देखा जोकि इस सडक पर खड़ी थी। जब टीम ने कार में बैठे युवक को तलाशी के लिए बाहर आने को कहा तो युवक घबरा गया। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से 11.84 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पुलिस आरोपी से मामले की पूछताछ कर रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841