HNN/ मंडी
पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत एसआईयू मंडी की टीम ने पंजाब निवासी एक युवक से नशे की खेप पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी की शिनाख्त धीरेंन सेन पुत्र रमेश शमशेर सिंह निवासी आनंदपुर साहिब पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुंघ सुंदरनगर के पास एसआईयू टीम ने नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान टीम द्वारा हर आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही थी कि तभी सामने से आ रही एक गाड़ी को जांच के लिए रुकवाया गया। पुलिस ने जब वाहन चालक से पूछताछ की तो वह घबरा गया। लिहाजा संदेह के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे से 50.21 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पंजाब निवासी 29 वर्षीय युवक के कब्जे से चिट्टा बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की आगामी तहकीकात जारी है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों पर पुलिस की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।