HNN/बिलासपुर
जिला बिलासपुर में पुलिस की एसआईयू टीम ने एक बार फिर चिट्टे सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आरोपी से 9.42 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान टिंकु निवासी गांव चटेहड़ विहाल, डाकघर कटराईं सदर जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस की एसआईयू टीम फोरलेन पर धराड़सानी के पास नाकाबंदी के लिए तैनात थी। नाकाबंदी के चलते टीम सभी वाहनों को जांच के लिए रोक रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक कार को जांच के लिए रोका गया। गाड़ी को जांच के लिए रोके जाने पर चालक घबरा गया। जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और उन्होंने कार की तलाशी लेना शुरू किया।
तलाशी के दौरान पुलिस ने कार के डैशबोर्ड से 9.42 ग्राम चिट्टा बरामद किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत झंडूता थाना में मामला दर्ज किया और गिरफ्तार किया गया। राजकुमार डीएसपी मुख्यालय द्वारा मामले की पुष्टि की गई।