HNN/ पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा नेशनल हाईवे 707 पर शनिवार सुबह भूस्खलन होने के कारण वाहनों की आवाजाही करीब 3 घंटे तक बंद रही। भूस्खलन होने के कारण काफी मलबा और चट्टानें हाईवे पर आ गिरी। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
एनएच बंद होने की वजह से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। इसके साथ ही स्कूल के बच्चों और कर्मचारियों को भी गंतव्य स्थान तक पहुंचने में परेशानी उठानी पड़ी। जिसके बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने करीब 3 घंटे बाद जेसीबी की सहायता से मार्ग बहाल किया। मार्ग खुलने के बाद सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हालांकि गनीमत यह रही कि जिस वक्त लैंड स्लाइड हुआ उस समय कोई भी वाहन मार्ग से नहीं गुजर रहा था नहीं तो कोई बड़ा जानी नुक्सान हो सकता था। बता दें कि इन दिनों नेशनल हाईवे 707 पर सड़क चौड़ी करने का कार्य चला हुआ है। जिसके कारण पहाड़ की कटिंग होने से ऊपर से मलबा नीचे गिर जाता है। इसलिए प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है कि सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





