HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) को घाटे से उबारने की रणनीति के तहत निगम प्रबंधन बड़े निजी होटल समूहों की तर्ज पर कॉरपोरेट पैकेज पर 40 फीसदी तक छूट देने का फैसला ले सकता है। 5 नवंबर को एचपीटीडीसी की निदेशक मंडल की बैठक में इसे लेकर फैसला हो सकता है।
हिमाचल के निजी होटल समूह कॉरपोरेट डिस्काउंट देकर सालाना करोड़ों का कारोबार कर रहे हैं। कॉरपोरेट डिस्काउंट का लाभ लेने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने कर्मियों को प्रदेश में चल रहे बड़े समूह के होटलों में ठहरा रही हैं। कॉरपोरेट डिस्काउंट से कंपनी का खर्चा बच रहा है और निजी होटल समूह मुनाफा कमा रहे हैं।
पर्यटन निगम की आय में बढ़ोतरी के लिए अब पर्यटन विकास निगम ने भी कॉरपोरेट पैकेज के तहत 40 फीसदी तक छूट देने का प्रस्ताव तैयार किया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सरकार के अधिकारियों को एचपीटीडीसी का घाटा कम करने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।