लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एचआरटीसी दिल्ली–पांवटा बस में जहरखुरानी, यात्री से लाखों की लूट

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बेहोशी की हालत में पूरी रात ठंड में बस स्टैंड पर पड़ा रहा पीड़ित, पुलिस पर लापरवाही के आरोप

नाहन

हिमाचल पथ परिवहन निगम की दिल्ली–पांवटा साहिब बस में जहरखुरानी कर यात्री से लाखों रुपये की नकदी व सामान लूटने का गंभीर मामला सामने आया है। गिरिपार क्षेत्र के गांव दुगाना निवासी बलबीर सिंह पुंडीर को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश किया गया और उनकी जेब से नकदी व मोबाइल फोन सहित अन्य सामान गायब कर दिया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

घटना उस समय की है जब पीड़ित दिल्ली से पांवटा साहिब लौट रहा था। रात करीब 10 बजे जब बस पांवटा साहिब बस स्टैंड पहुंची, तो बलबीर सिंह पुंडीर बेसुध हालत में पाए गए। बस स्टाफ द्वारा उन्हें बस स्टैंड की बेंच पर लिटा दिया गया। आरोप है कि इसके बाद पूरी रात वह कड़ाके की ठंड में वहीं पड़े रहे।

परिजनों का आरोप है कि घटना की सूचना दिए जाने के बावजूद पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की। एचआरटीसी चौकीदार की ओर से 108 एंबुलेंस और 112 पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन रात भर कोई मदद नहीं पहुंची। सुबह जब पीड़ित के छोटे भाई को जानकारी मिली तो वह उन्हें सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले गए, जहां उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

मामले को लेकर शिक्षा मंत्री के पूर्व ओएसडी डॉ. मामराज पुंडीर ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सूचना के बावजूद मौके पर न पहुंचना गंभीर लापरवाही है। उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग की है।

वहीं, शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने भी पुलिस की कथित उदासीनता पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यदि इतनी ठंड में कोई अनहोनी हो जाती, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता। यह मामला बेहद संवेदनशील है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

परिजनों के अनुसार बलबीर सिंह पुंडीर हाल ही में दिल्ली अपनी फसल की पेमेंट लेने गए थे और शाम करीब चार बजे एचआरटीसी बस से पांवटा साहिब के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में जहरखुरानी कर उनके साथ यह वारदात की गई।

उधर, जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस टीम पीड़ित का बयान दर्ज करने के लिए अस्पताल गई थी, लेकिन उस समय उनकी हालत बयान देने योग्य नहीं थी। पीड़ित के स्वस्थ होने पर बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]