लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एक माह बाद स्कूलों में लौटी रौनक, 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी पहुंचे…

SAPNA THAKUR | 3 फ़रवरी 2022 at 10:40 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिमला

तकरीबन एक माह बाद हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में रौनक लौट आई है। सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में स्कूलों को 3 फरवरी से खोलने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद आज से स्कूल विद्यार्थियों के लिए खुल गए हैं। बता दें कि प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में आज नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी पहुंचे हैं।

स्कूलों में विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सैनिटाइजर और मास्क पहनने के बाद ही प्रवेश दिया गया। वहीं प्रदेश के सभी स्कूलों में शिक्षकों सहित छात्रों को कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य है। तकरीबन एक माह बाद स्कूल खुलने से विद्यार्थियों में भी खासा उत्साह देखा गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कड़कती ठंड के बावजूद भी सुबह-सवेरे बच्चे स्कूल पहुंचे और अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। हालांकि प्रार्थना सभा, खेलकूद सहित एकत्र होने वाली अन्य गतिविधियों पर रोक लगाई गई है। उधर, हर स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या अनुसार माइक्रो प्लान के आधार पर पढ़ाई करवाई जा रही है।

छात्रों को उचित शारीरिक दूरी रखते हुए कक्षा में बिठाया गया है। स्कूल के कमरे की क्षमता अनुसार 50 फीसदी विद्यार्थियों को ही एक कक्षा में बैठाया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]