लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एक बार फिर शिखर पर पहुंची धर्मशाला की बेटी, फतह की दियो टिब्बा चोटी

PRIYANKA THAKUR | Jul 1, 2022 at 3:07 pm

HNN / धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला की अंजलि शर्मा एक बार फिर शिखर पर पहुंची हैं। गद्दी समुदाय से संबंध रखने वाली अंजलि शर्मा ने पीरपंजाल की सबसे मुश्किल चोटियों में से एक 6,000 मीटर ऊंची दियो टिब्बा चोटी पर तिरंगा फहराया है। उन्होंने दावा किया है कि वह इस सीजन में दियो टिब्बा चोटी फतह करने वाली प्रदेश की पहली महिला बन गई हैं।

अब अंजलि ने जम्मू-कश्मीर के पीरपंजाल पर्वत शृंखला में ही स्थित 7,000 मीटर की ऊंची नून या कून चोटी को फतह करने का लक्ष्य रखा है। अंजलि ने गर्ल्स स्कूल धर्मशाला से पढ़ाई की है।अंजलि ने वर्ष 2017 में धौलाधार की सबसे ऊंची चोटी हनुमान टिब्बा पर भी चढ़ाई चढ़ी।

2018 में बतौर लीडर पीरपंजाल की ऊंची चोटी फ्रेंडशिप पीक की चढ़ाई की। इसे लगातार पांच बार फतह कर चुकी हैं। अंजलि शर्मा का कहना है कि अब उनका लक्ष्य जम्मू-कश्मीर में नून या कून और मांउट एवरेस्ट चोटी को फतह करना है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841