लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एक तरफ आग का तांडव तो दूसरी ओर भारी हिमपात, लाखों का नुक्सान

Published ByPRIYANKA THAKUR Date January 9, 2022 at 5:57 pm

HNN / मनाली

हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में आज एक पांच मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। मकान में आग कैसे लगी पता नहीं चल पाया है पुलिस की टीम जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार उत्तम चंद पुत्र इंद्र चंद के मकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी बढ़ गई कि डेढ़ मंजिला मकान तो पूरी तरह जलकर राख हो गया।

जिस समय आग लगी उसी समय मनाली में हिमपात शुरू हो गया। जिसके चलते लोगों को आग बुझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वही, आग से रसोई घर मे रखा सिलेंडर भी फट गया। उधर अग्निशमन विभाग की टीम को जैसे आग लगने की सूचना मिली उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच कर गांव वालों के साथ मिलकर आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। इस अग्निकांड से पीड़ित परिवार को अभी तक लाखों का नुक्सान हुआ है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841