HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल
पंजावर व लोअर पंजावर में एक करोड़ रूपये की राशि से दो ओवर हैड टैंको का निर्माण किया जाएगा। यह बात राज्य उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष रामकुमार ने हरोली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत ओवर हैड टैंक के निर्माणकार्य का भूमिपूजन करने के अवसर पर कही। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए रामकुमार ने कहा कि वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार सबका साथ सबका विकास के एजैंडे पर हर वर्ग के कल्याण को महत्व दे रही है।
सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पूरा-पूरा पहुंचे, सीधा पात्र के बैंक खाते में भेजना सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि हरोली हल्के की जनता को भी इन योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना निश्चित बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जलजीवन मिश्न के तहत पंजावर गांव में 300 से अधिक नल स्थापित किये गये हैं।
जबकि समूचे हरोली विधानसभा क्षेत्र में जलशक्ति मिशन के तहत 29.70 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके अलावा 1.25 करोड़ रुपये से बाथू-बाथड़ी कॉरीडोर क्लस्टर क्षेत्र में जलापूर्ति योजना स्थापित की जा रही है।