Himachalnow / शिमला
राज्य रेडक्रॉस भवन में दो दिवसीय शिविर, प्रसिद्ध विशेषज्ञ देंगे सेवाएं
शिविर का आयोजन और शुभारंभ
राज्यपाल एवं हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ल ने आज राज्य रेडक्रॉस भवन में दो दिवसीय निःशुल्क ‘एक्यूपंक्चर चिकित्सा’ शिविर का शुभारंभ किया। शिविर का आयोजन हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस शाखा द्वारा अखिल भारतीय एक्यूपंक्चर फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है। इस अवसर पर राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्ष जानकी शुक्ला भी उपस्थित थीं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का प्रयास
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि राज्य रेडक्रॉस सोसायटी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी इस प्रकार के एक्यूपंक्चर शिविर का आयोजन किया गया था, जिसका बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया था। शिविर की सफलता को देखते हुए इस वर्ष भी शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
प्राकृतिक पद्धति द्वारा उपचार
राज्यपाल ने बताया कि इस शिविर में प्रसिद्ध एक्यूपंक्चर विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार सेवाएं प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि एक्यूपंक्चर उपचार की एक प्रभावी प्राकृतिक पद्धति है, जो बिना दवाओं के भी स्वास्थ्य लाभ देती है।
विशिष्ट उपस्थितियां
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव एवं राज्य रेडक्रॉस के महासचिव सी.पी. वर्मा और रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य भी उपस्थित थे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





