श्रद्धालुओं द्वारा 71 लाख से अधिक की राशि की जा चुकी है अर्पित
HNN/ काला अंब
उत्तर भारत की प्रमुख शक्तिपीठ माता बाला सुंदरी मंदिर में चल रहे 15 दिवसीय शारदीय नवरात्र मेंले के एकादशी बुधवार को श्रद्धालुओं का तांता रहा। माता बाला सुंदरी मंदिर में बुधवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड रही। उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व हिमाचल के राज्यों से 12 हजार श्रद्धालुओं ने माता बाला सुंदरी के दर पर शीश नवाया।
बुधवार एकादशी को देश के विभिन्न राज्यों से आई श्रद्धालुओं ने 6,55,750 की राशि माता बाला सुंदरी मंदिर के चरणों में भेंट की। प्रातः काल ही श्रद्धालु कतारों में खड़े होकर माता बाला सुंदरी मंदिर में शीश नवाने के लिए खड़े हो रहे हैं। अब तक के नवरात्र में माता बाला सुंदरी मंदिर में करीब 2,90,150 श्रद्धालु शीश नवा चुके हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
श्रद्धालुओं द्वारा माता बाला सुंदरी मंदिर में अब तक 71,56,670 रुपए की नकदी जबकि 22.200 ग्राम सोना व 8.889 किलो ग्राम चांदी अर्पित की जा चुकी है। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में अश्विन नवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तमाम प्रबंध किए गए हैं।
उधर, पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया के सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि मेले को 5 सेक्टर में बांटा गया है तथा तीन डीएसपी अधिकारी के अलावा सब इंस्पेक्टर व इंस्पेक्टर के साथ-साथ 472 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं का आवाहन किया के मेले के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन व पुलिस का सहयोग करें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




