HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में मौसम साफ बना हुआ है। 18 फरवरी तक मौसम साफ बना रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में मध्य उच्च पर्वतीय कुछ भागों में 19 व 20 फरवरी को बारिश बर्फबारी हो सकती है। वही, बीते दिनों कि बात करें तो प्रदेश में 100 से अधिक सड़के बाधित चल रही है लाहौल घाटी में लोगों की दुश्वारियां कम नहीं हुई हैं।
शिमला का न्यूनतम तापमान 9.8, सुंदरनगर 4.4, भुंतर 4.8, कल्पा 1.0, धर्मशाला 7.2, ऊना 7.4, नाहन 9.3, केलांग माइनस 5.7, पालमपुर 8.0, सोलन 7.4, मनाली 3.0, कांगड़ा 7.6, मंडी 5.1, बिलासपुर 7.5, हमीरपुर 5.3, चंबा 6.9, डलहौजी 10.8, जुब्बड़हट्टी 10.8, कुफरी 8.9, कुकुमसेरी माइनस 4.8, नारकंडा 5.0, रिकांगपिओ 4.2, सेऊबाग 3.5, धौलाकुआं 6.3, बरठीं 4.5, पांवटा साहिब 8.0 और सराहन में 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में मध्य उच्च पर्वतीय कुछ भागों में 19 व 20 फरवरी को बारिश बर्फबारी हो सकती है ।