ऊना सदर थाना क्षेत्र में यातायात जांच के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल से चिट्टा बरामद कर दो युवकों को हिरासत में लिया है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
यातायात जांच के दौरान पकड़ा गया मामला
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला ऊना में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना सदर ऊना की टीम ने भड़ोलियां खुर्द क्षेत्र में शाम के समय यातायात जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल को रोका। ओम भुजिया भंडार के समीप की गई तलाशी में मोटरसाइकिल से 1.04 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया।
दो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस
पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल नंबर HP-80A-3738 नंगल से ऊना की ओर आ रही थी। तलाशी के दौरान चालक पवन कुमार पुत्र सरवण सिंह और उसके साथ सवार राजन पुत्र पवन कुमार, निवासी लोअर भदसाली, उप-तहसील ईसपुर, तहसील हरोली, जिला ऊना से मादक पदार्थ बरामद हुआ। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान पर भी कार्रवाई
इसी दौरान सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने के मामलों में पुलिस ने तीन व्यक्तियों के चालान किए और उनसे कुल 300 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
नशे के खिलाफ अभियान रहेगा जारी
पुलिस अधीक्षक ऊना ने स्पष्ट किया है कि नशे से जुड़े मामलों और सार्वजनिक नियमों के उल्लंघन पर जिला पुलिस की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





