Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 5 फरवरी को ऊना के श्री राधाकृष्ण मंदिर, कोटला कलां में आयोजित वार्षिक धार्मिक महोत्सव में भाग लेंगे। वे इस अवसर पर राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज के नेतृत्व में निकलने वाली विशाल शोभायात्रा में विशेष रूप से शिरकत करेंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह धार्मिक आयोजन हर वर्ष 1 से 12 फरवरी तक मंदिर में आयोजित किया जाता है, जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। इस दौरान श्री राधाकृष्ण जी के श्रीविग्रह स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ऊना शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है, जिसमें भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस साल शोभायात्रा की भव्यता और भी अधिक होगी, क्योंकि इसमें प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री भी सम्मिलित होंगे। शोभायात्रा के दौरान भक्तगण कीर्तन, भजन और धार्मिक झांकियों के माध्यम से भगवान राधाकृष्ण की महिमा का गुणगान करेंगे।
मंदिर प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे इस भव्य आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और पुण्य लाभ अर्जित करें।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group