Himachalnow / ऊना
गुप्त सूचना पर पुलिस का छापा, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
बंगाणा थाना क्षेत्र में पुलिस की छापेमारी
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला ऊना के बंगाणा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 208 ग्राम चरस बरामद की है। यह छापा बोल क्षेत्र में मारा गया, जहां मंडी जिले के दो व्यक्तियों की तलाशी के दौरान यह नशीला पदार्थ बरामद हुआ।
पुलिस ने मौके पर की गिरफ्तारी
पुलिस ने दोनों आरोपियों को तुरंत हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपियों के पास यह चरस कहां से आई और इसका नेटवर्क कितना बड़ा है।
नशे के खिलाफ ऊना पुलिस की सख्ती
ऊना पुलिस जिले में नशे के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है और इस तरह की अवैध गतिविधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, जिससे जिले को नशे से मुक्त किया जा सके।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group