HNN/ऊना
ऊना में आईएसबीटी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार सुबह बस स्टैंड में एक अज्ञात व्यक्ति बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ था, जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और व्यक्ति की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और व्यक्ति की पहचान के लिए सभी संभावित प्रयास किए जा रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही व्यक्ति की मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और व्यक्ति के परिजनों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





