लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ऊना / उपायुक्त ने घालूवाल एनआरएसटी केंद्र में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ऊना : ऊना में एनआरएसटी सेंटर पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित, उपायुक्त जतिन लाल ने वृक्षारोपण कर छात्रों को दी पर्यावरण जागरूकता की प्रेरणा

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

बच्चों के साथ संवाद और बाल कविताओं ने कार्यक्रम में भरा उत्साह

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

घालूवाल में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ
ऊना जिले के गैर-आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र (एनआरएसटीसी) घालूवाल में उपायुक्त जतिन लाल ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। यह कार्यक्रम शिक्षा सुधार समिति ईसपुर के सहयोग से आयोजित किया गया था। उपायुक्त ने कहा कि केवल पौधे लगाना काफी नहीं है, उनकी देखभाल और संरक्षण भी अनिवार्य है। उन्होंने सभी से वृक्षारोपण को नियमित जिम्मेदारी के रूप में निभाने की अपील की।

जिलेभर में चलाया जा रहा पौधारोपण अभियान
जतिन लाल ने बताया कि ऊना जिले के 11 एनआरएसटीसी केंद्रों में पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत लगभग 70 पौधे रोपे जा रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में प्रकृति के प्रति जागरूकता और संरक्षण की भावना को विकसित करना है।

छात्रों से आत्मीय संवाद
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर आत्मीय संवाद किया। बच्चों ने डॉक्टर, इंजीनियर बनने की इच्छाएं साझा कीं, जिन पर उपायुक्त ने उन्हें प्रोत्साहित किया और कड़ी मेहनत, अनुशासन और लगन से लक्ष्य पाने की प्रेरणा दी।

कविताओं से गूंजा पर्यावरण संदेश
एनआरएसटीसी की छात्राओं सुधा और रूबी ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित कविताएं प्रस्तुत कीं, जिन्हें सभी ने सराहा। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रंजीत राणा, घालूवाल की प्रधान सोना देवी, जिला प्लानिंग अधिकारी संजय सांख्यान, बीडीओ राजेश्वर भाटिया समेत कई अधिकारी व शिक्षा सुधार समिति के सदस्य मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]