HNN / सोलन
उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने आज 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कृतिका कुलहरी ने कहा कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोवैक्सीन लगाई जा रही है। जिला में विभिन्न स्कूलों में 34 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए गए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 दिन के भीतर लगभग 35 हजार बच्चों को कोविड टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उपायुक्त ने बच्चों का आह्वान किया कि वे कोराना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य करवाएं तथा अपने अन्य साथियों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के उपरांत कोविड उपयुक्त व्यवहार को अपनाएं रखें। मुंह पर अच्छे तरीके से माॅस्क पहने, सामाजिक दूरी बनाए रखें तथा बार-बार अपने हाथ साबुन अथवा एल्कोहलयुक्त सेनिटाइजर से साफ करते रहें।