ऊना में वन अधिकार अधिनियम 2006 को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को आवेदनों पर समयबद्ध और नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
बैठक का आयोजन
डीआरडीए सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त जतिन लाल ने की। बैठक में सभी उपमंडल अधिकारियों, रेंज अधिकारियों और तहसीलदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
निर्देश और कार्य योजना
उपायुक्त ने कहा कि प्राप्त सभी दावों पर 2 अक्टूबर के आम जलास में विस्तारपूर्वक चर्चा की जाए। साथ ही उपमंडल स्तर पर बैठकें और कार्यशालाएं आयोजित करने के निर्देश दिए।
जानकारी और श्रद्धांजलि
डीएफओ ऊना सुशील कुमार ने पीपीटी के माध्यम से वन अधिकार अधिनियम 2006 की जानकारी दी। कार्यक्रम में वन शहीदी दिवस के अवसर पर मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
उपस्थित अधिकारी
बैठक में एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर, डीएफओ ऊना सुशील राणा, सभी एसडीएम, बीडीओ, रेंज अधिकारी, ब्लॉक अधिकारी और वन रक्षक उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





