श्री रेणुका जी
6 गांवों की 16 बस्तियों के 3174 लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल, स्थायी समाधान की मिली सौगात
उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधानसभा विनय कुमार ने शनिवार को रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की तहसील नौहराधार के लाना चेता पंचायत में एक करोड़ 57 लाख 45 हजार रुपए की लागत से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का विधिवत उद्घाटन किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
6 गांवों की पानी की समस्या का होगा समाधान
उपाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि इस योजना से पंचायत के 6 गांवों की 16 बस्तियों में रहने वाले लगभग 3174 लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। इस योजना से लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या का स्थायी समाधान संभव होगा।
भागवत कथा में की पूजा अर्चना
इस अवसर पर उन्होंने गांव गुसान में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा में भी भाग लिया और पूजा अर्चना की।
सेवानिवृत इंजीनियर जोगिंदर चौहान के सम्मान समारोह में हुए शामिल
इसके पश्चात उपाध्यक्ष विनय कुमार जल शक्ति विभाग के इंजीनियर इन चीफ पद से सेवानिवृत हुए जोगिंदर चौहान के सम्मान समारोह में शामिल हुए। उन्होंने विभाग और जिला के लिए चौहान के सकारात्मक कार्यों की सराहना की और उनके स्वस्थ भविष्य की कामना की।
मौजूद रहे अनेक गणमान्य व्यक्ति
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रेणुका जी तपेंद्र चौहान, एसडीएम संगड़ाह राजीव संख्यान, बीडीसी अध्यक्ष तेजेंद्र कमल, जिला परिषद सदस्य पृथ्वीराज चौहान, बीडीसी सदस्य विजय लक्ष्मी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सदस्य यशपाल चौहान, अधिशासी अभियंता अजय सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group