Himachalnow / नाहन
कफोटा महाविद्यालय के वार्षिक समारोह में होंगे मुख्य अतिथि, शिलाई में जन शिकायतें सुनेंगे
हिमाचल प्रदेश के उद्योग, संसदीय कार्य एवं श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान 6 और 7 मार्च 2025 को सिरमौर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कफोटा कॉलेज के वार्षिक समारोह में लेंगे हिस्सा
मंत्री हर्षवर्धन चौहान 6 मार्च को सुबह 11 बजे राजकीय महाविद्यालय कफोटा के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे छात्रों को संबोधित करेंगे और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे।
शिलाई में जनसमस्याओं का समाधान करेंगे
कफोटा के कार्यक्रम के बाद मंत्री शिलाई पहुंचेंगे, जहां वे लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देंगे। 7 मार्च को भी वे लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह, शिलाई में जन शिकायतों को सुनने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने दी जानकारी
इस दौरे की जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने साझा की। उन्होंने बताया कि मंत्री का यह दौरा स्थानीय नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण रहेगा, क्योंकि वे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करने के साथ-साथ आम जनता की समस्याओं का समाधान भी करेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





