लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ई-परिवार पर 99.84 प्रतिशत परिवार सदस्य सत्यापितः मुख्यमंत्री

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 11 फ़रवरी 2025 at 8:36 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / शिमला

डिजिटल हिमाचल की दिशा में बड़ा कदम

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बताया कि ई-परिवार रजिस्टर पर 99.84 प्रतिशत परिवार सदस्यों का सफलतापूर्वक सत्यापन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस पहल के तहत 75,18,296 परिवार सदस्यों में से 75,05,913 का सत्यापन कार्य पूरा कर लिया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

ई-परिवार प्रणाली – एक डिजिटल समाधान

मुख्यमंत्री ने कहा कि ई-परिवार प्रणाली एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिसे ग्राम पंचायत स्तर पर परिवारों का डेटा प्रबंधित करने के लिए विकसित किया गया है। प्रत्येक पंचायत सचिव को अपने क्षेत्र के परिवारों का डेटा दर्ज करने और अपडेट करने के लिए सुरक्षित लॉग-इन सुविधा प्रदान की गई है।

इस प्रणाली को 27 अप्रैल, 2024 से अनिवार्य किया गया है ताकि इसे अधिक सटीक और प्रभावी बनाया जा सके। यह पहल नए परिवारों को जोड़ने और मौजूदा रिकॉर्ड में आवश्यक सुधार करने की प्रक्रिया को सरल और सुगम बना रही है।

सरकारी सेवाओं से जुड़ेगा परिवार डेटा

ई-परिवार प्रणाली के अंतर्गत परिवार के विवरण को राशन कार्ड से जोड़ने का कार्य भी जारी है, जिससे सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से परिवार नकल, विवाह प्रमाण-पत्र और बीपीएल प्रमाण-पत्र जैसी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

डिजिटल प्रशासन की ओर बड़ा कदम

सरकार आधुनिक तकनीक के उपयोग से प्रशासन को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सरकारी विभागों को डिजिटल समाधान अपनाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हो, पारदर्शिता बढ़े और एक नागरिक-केंद्रित प्रणाली विकसित की जा सके।

उन्होंने कहा कि यह पहल कागजी कार्यवाही को कम करने, प्रक्रियाओं को सरल बनाने और सरकारी सेवाओं को लोगों के घर-द्वार तक पहुंचाने में मदद करेगी।

डिजिटल हिमाचल की ओर एक और पहल

मुख्यमंत्री ने कहा कि ई-परिवार पहल, राज्य सरकार की डिजिटल हिमाचल की सोच का प्रमाण है। इससे शासन को अधिक सुगम, प्रभावी और पारदर्शी बनाया जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें