धर्मशाला
हरित ऊर्जा विस्तार के लिए मिलेगा एक करोड़ का अनुदान, कांगड़ा जिले के 43 गांवों को पीछे छोड़ा
राजा खास को सोलर मॉडल विलेज का दर्जा
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि इंदौरा क्षेत्र के राजा खास गांव को हिमाचल प्रदेश का पहला सोलर मॉडल विलेज घोषित किया गया है। यह उपलब्धि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिला स्तर पर हुई छह माह की प्रतिस्पर्धा में सर्वाधिक सौर इंस्टालेशन करने के आधार पर हासिल हुई है। गांव को अब सौर ऊर्जा के विस्तार के लिए राज्य सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये की विशेष ग्रांट दी जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
43 गांवों में हुई थी सौर प्रतिस्पर्धा
बैठक में बताया गया कि कांगड़ा जिले के 43 गांवों को इस योजना की दौड़ में शामिल किया गया था। छह माह तक चली इस प्रतिस्पर्धा में डिस्ट्रीब्यूशन सोलर इंस्टालेशन के मामले में राजा खास गांव सबसे आगे रहा। इस उपलब्धि के बाद सरकार अब गांव के लिए डीपीआर तैयार करवाएगी, ताकि उसे पूर्ण रूप से सौर ऊर्जा आधारित गांव में बदला जा सके।
हिम ऊर्जा को मिली निगरानी की जिम्मेदारी
परियोजना अधिकारी रमेश ठाकुर ने बताया कि योजना का क्रियान्वयन हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है, जबकि इसकी समीक्षा हिम ऊर्जा करेगी। योजना के अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं को केंद्र की वित्तीय सहायता, सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संतृप्ति और स्थानीय निकायों को प्रोत्साहन राशि जैसे कई महत्वपूर्ण घटक शामिल हैं।
पीएम योजना को प्रभावी तरीके से लागू करने की तैयारी
उपायुक्त ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को जिले में प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। राजा खास गांव को एक मॉडल के रूप में विकसित कर अन्य गांवों को भी ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रेरित किया जाएगा।
उपस्थित रहे अधिकारी और जनप्रतिनिधि
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़, विद्युत परिषद से वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विकास ठाकुर, विशाल ठाकुर, कुलबीर और हिम ऊर्जा के जेई गोपाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





