लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

इंटर कास्ट मैरिज प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के खिलाफ देवभूमि संघर्ष समिति का सचिवालय घेराव

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 25 अप्रैल 2025 at 10:22 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शिमला

फैसले को बताया सामाजिक तानेबाने के लिए खतरा, सरकार से किया पुनर्विचार का आग्रह

डीसी ऑफिस से सचिवालय तक पैदल मार्च, मुख्यमंत्री से 5 मई को होगी बैठक
इंटर कास्ट मैरिज के लिए प्रोत्साहन राशि को ₹60,000 से बढ़ाकर ₹2 लाख किए जाने के फैसले के खिलाफ देवभूमि संघर्ष समिति ने तीव्र विरोध दर्ज कराया। गुरुवार को समिति से जुड़े लोगों ने डीसी ऑफिस के बाहर हड़ताल शुरू की और उसके बाद सचिवालय का घेराव करने के लिए पैदल मार्च किया। लगभग पांच घंटे तक चला यह विरोध प्रदर्शन पुलिस की कड़ी निगरानी में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सड़क पर बैठकर की नारेबाजी, पुलिस बल रहा तैनात
सदस्य सचिवालय के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मौके पर एडीएम ज्योति राणा और एसपी शिमला संजीव गांधी पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे।

सवर्ण आयोग बनाने की मांग, निर्णय को बताया पक्षपातपूर्ण
देवभूमि संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने इस फैसले को समाज के तानेबाने के खिलाफ बताते हुए सरकार से इसे तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की। उन्होंने सवर्ण समाज के लिए अलग आयोग गठित करने की भी अपील की।

सीएम से 5 मई को बातचीत, हड़ताल स्थगित
लगभग पांच घंटे की हड़ताल और प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रुमित सिंह ठाकुर को वार्ता के लिए बुलाया। सरकार की ओर से पांच मई को बैठक निर्धारित की गई, जिसके बाद संघर्ष समिति ने फिलहाल के लिए अपना विरोध प्रदर्शन और हड़ताल स्थगित कर दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]