Himachalnow / श्री रेणुका जी
डीसी के माध्यम से सरकार को सौंपा ज्ञापन, उच्च स्तरीय जांच और प्रबंधन में बदलाव की उठी मांग
श्रीरेणुकाजी बांध प्रबंधन और कर्मचारियों का पेन डाउन विरोध
श्रीरेणुकाजी बांध परियोजना प्रबंधन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिमाचल प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (HPPCL) के मुख्य कार्यालय, शिमला में कार्यरत दिवंगत इंजीनियर विमल नेगी की मौत पर गहरा रोष जताया। उन्होंने पेन डाउन कर विरोध प्रदर्शन किया और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत इंजीनियर को श्रद्धांजलि दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
डीसी के माध्यम से सरकार को सौंपा गया ज्ञापन
सभी कर्मचारियों ने जिलाधीश सिरमौर के माध्यम से मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विमल नेगी की मृत्यु के कारणों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई ताकि उनके परिवार को न्याय मिल सके और दोषियों को सजा दी जा सके।
प्रबंधन में बदलाव की उठी मांग
ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि HPPCL के उच्च प्रबंधन को तत्काल प्रभाव से बदला जाए ताकि भविष्य में किसी कर्मचारी को ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े। कर्मचारियों का कहना है कि यदि सही समय पर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो आगे भी ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति हो सकती है।
भाखड़ा बांध के पास मिला शव, कर्मचारियों में शोक की लहर
इंजीनियर विमल नेगी का शव मंगलवार रात को भाखड़ा बांध के गोविंद सागर झील से बिलासपुर जिले के शाहतलाई गांव के पास बरामद हुआ। उनकी मौत की खबर से HPPCL के पूरे कर्मचारियों और अधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गई।
10 मार्च से लापता थे इंजीनियर विमल नेगी
विमल नेगी 10 मार्च 2025 से लापता थे। उनके परिजन लगातार उनकी तलाश में थे, लेकिन उनका शव भाखड़ा बांध के गोविंद सागर झील में मिलना बेहद दुखद है।
पत्नी ने लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप
दिवंगत इंजीनियर विमल नेगी की पत्नी ने HPPCL प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके पति कार्यस्थल पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जा रहे थे, जिसके कारण यह दुखद घटना घटी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





