HNN/ ऊना
प्रदेश के जिला ऊना में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग सहमे हुए हैं। कुत्ते लोगों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह से लहूलुहान कर रहे हैं तो कभी मवेशियों को भी अपना शिकार बना रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले जहां जिला के कुठार खुर्द गांव में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक मासूम बच्चे पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।
तो वहीं दूसरी तरफ अब इन्हीं कुत्तों ने दो बकरियों को अपना शिकार बनाया है। वही आवारा कुत्तों के हमलों से लोगों में भी अब दहशत बढ़ती ही जा रही है। लोग प्रशासन से इन आवारा कुत्तों को पकड़ने की गुहार लगा रहे हैं ताकि उन्हें इनके आतंक से निजात मिल सके।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को कुठार खुर्द गांव में आवारा कुत्तों का एक झुंड आ धमका। इस दौरान उन्होंने जंगल में चर रही रमेश कुमार की बकरियों पर हमला कर दिया तथा दो को मौत के घाट उतार दिया। कुत्तों के झुंड को बकरियों पर हमला करते देख रमेश कुमार उनकी ओर भागा।
इस दौरान जब रमेश कुमार कुत्तों के चंगुल से बकरियों को छुड़ाने लगा तो आवारा कुत्तों ने रमेश को भी काट कर घायल कर दिया जिससे वह बेसुध होकर नीचे गिर पड़ा। जिसके बाद स्थानीय लोग रमेश कुमार को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





