HNN / शिमला
जिला शिमला के रोहड़ू में छात्रा से फोन पर अश्लील बातें करने के आरोप में निलंबित प्रिंसिपल का एक और नया कारनामा सामने आया है। बता दें कि कॉलेज की दो और छात्राओं ने प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ के आरोप जड़े हैं। इन छात्राओं ने बताया कि कुछ समय पहले कार्यकारी प्राचार्य कॉलेज की कुछ छात्राओं को कार्यक्रम के नाम पर शिमला और चंडीगढ़ ले गया था।
जिस होटल में यह छात्राएं रुकी थी वहां प्रिंसिपल नशे की हालत में उनके कमरे में घुस गया था। इतना ही नहीं वूमेन सेल को दिए शिकायत पत्र में छात्राओं ने यह भी बताया कि 3 अक्टूबर को भी प्रिंसिपल लड़कियों के एक समूह को शिमला ले गया था, यहां वह छात्राओं के कमरे में गया और बाजू पकड़कर उनकी फोटो लेने लगा। इतना ही नहीं रात को कई बार नशे की हालत में प्राचार्य ने उनके कमरे का दरवाजा भी खटखटाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हालांकि आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। तो वही अब दो और छात्राओं की शिकायत के बाद जहां प्रधानाचार्य की मुश्किलें बढ़ गई हैं तो वहीं पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





