HNN/ बद्दी
राज्य कर एवं आबकारी विभाग बद्दी ने पिछले 3 दिनों के दौरान ऐसे 7 ट्रकों को पकड़ा है जो कि बिना ई-वे बिल के सामान ले जा रहे थे। बड़ी बात यह है कि इन सभी ट्रकों में तकरीबन 53 लाख रुपए की कीमत का सामान पाया गया जिस पर विभाग की टीम ने 20 लाख का जुर्माना भी वसूला है।
उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी राजस्व जिला बद्दी प्रीतपाल सिंह ने कहा कि पिछले तीन दिनों में बद्दी, बरोटीवाला व नालागढ़ क्षेत्र में टीम ने अलग-अलग स्थानों पर नाका लगाया। इस दौरान सात ट्रकों में लदा आयरन स्क्रैप, पेपर, प्लाईवुड व सरिया सहित तक़रीबन 53 लाख का सामान बिना ई-वे बिल का पाया गया। इस पर कार्रवाई कर विभाग की टीम ने जीएसटी एक्ट के अंतर्गत कुल 20 लाख रुपए का जुर्माना वसूला।