भलेठ में किसानों के लिए जागरूकता शिविर हुआ आयोजित
HNN/कांगड़ा
चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र हमीरपुर स्थित बड़ा द्वारा प्राकृतिक खेती एवं पोषक अनाज उत्पादन विषय पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन गांव भलेठ में किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कुलपति डा. दिनेश कुमार वत्स ने बतौर मुख्य अतिथि किसानों से अपील की कि आज के युग में जब युवा खेती से विमुख हो रहे हैं तब किसानों को नवीनतम कृषि प्रौद्योगिकी जैसे मशीनीकरण, ड्रोन तकनीक, हाइड्रोपोनिक्स तथा अन्य आधुनिक तकनीकों को अपनाने पर जोर देना चाहिए। ताकि युवा किसान फिर से कृषि को स्वरोजगार के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित हों।
उन्होंने किसानों से कहा कि वह निरंतर कृषि विज्ञान केंद्र तथा कृषि विश्वविद्यालय से संपर्क बनाए रखें तथा अन्य कृषि संबंधी विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का उचित लाभ उठाएं। किसानों ने कुलपति डाक्टर वत्स को बेसहारा तथा जंगली जानवरों से फसलों के हो रहे नुकसान के बारे में बातचीत करते हुए उन्हें खेती में आ रहीं ज्वलंत समस्याओं के बारे में बताया।
आयोजन के दौरान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डाक्टर विशाल डोगरा ने केंद्र की गतिविधियों के बारे में विस्तार से किसानों को जानकारी दी। वैज्ञानिक डा. नवनीत जरियाल तथा डा. छवि ने भी प्राकृतिक खेती तथा पोषक अनाजों के विषय पर किसानों को उपयोगी जानकारी प्रदान की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group