HNN/ शिमला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ आज हिमाचल प्रदेश पहुंचने वाले हैं। योगी आदित्यनाथ की आज सोलन के परवाणू स्थित दशहरा ग्राउंड, हमीरपुर के बड़सर विधानसभा के सभा स्थल बुम्वलू और मंडी के सरकाघाट विधानसभा के बल्द्वाड़ा में जनसभा होगी। यहां यूपी के मुख्यमंत्री प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी हुंकार भरेंगे।
बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ आज दो नंवबर हमीरपुर के बड़सर विधानसभा के सभा स्थल बुम्वलू में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद योगी आदित्यनाथ जिला मंडी के सरकाघाट विधानसभा के बल्द्वाड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर जिला सोलन के कसौली विधानसभा क्षेत्र के दशहरा मैदान परवाणू में जनसभा करेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वही सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली में सुबह से ही लोग जुटना शुरू हो गए हैं। हिमाचल आ रहे योगी आदित्यनाथ को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है और सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।
उधर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की छवि से हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को बहुत फायदा हो सकता है। हिमाचल प्रदेश के लोगों के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मांग बरकरार है, क्योंकि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उनके ‘बुलडोजर मॉडल’ ने उन्हें एक लोकप्रिय चेहरा बना दिया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





