HNN / काँगड़ा
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल ने अपनी आने वाली फिल्म ‘गदर 2’ की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म के सेट से सनी देओल और अमीषा पटेल की पहले तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में दोनों का लुक साफ दिखाई दे रहा है। भारत-पाक बंटवारे पर बनी सुपरहिट फिल्म ‘गदर-1’ के बाद इसका दूसरा भाग ‘गदर 2’ बनने जा रहा है। बता दे कि शूटिंग कांगड़ा में की जा रही है।

यहां करीब चार दिन गदर-2 के लिए शूटिंग की जाएगी। शूटिंग के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की भी दो बसों को लिया गया है, जिस पर सनी देओल दौड़ते नज़र आएंगे। आज बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल नगरी में फिल्म की शूटिंग करेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उधर, एचआरटीसी के धर्मशाला डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज चड्ढा ने बताया कि गदर-2 की शूटिंग के लिए एचआरटीसी की दो बसों को लिया गया है। ये बसें चार दिनों तक शूटिंग फिल्म निर्माण टीम के साथ रहेंगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group