HNN/ कुल्लू
जिला कुल्लू के सौर गांव में आग की चपेट में आने से झुलसी 2 साल की बच्ची ने पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया है। वहीं मासूम बच्ची की मौत से परिजनों पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है। गौर रहे कि 19 सितंबर को सौर गांव में ढाई मंजिला मकान में आग से माता-पिता और बेटी झुलस गए थे।
बेटी इतनी बुरी तरह से झुलसी की उसकी हालत काफी नाजुक बन गई थी। घटना के बाद माता-पिता और बेटी को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया था। बता दें बच्ची को कुल्लू अस्पताल से नेरचौक रैफर किया गया था।
जहां से चिकित्सकों ने बच्ची की हालत काफी नाजुक को देखते हुए उसे पीजीआई रैफर किया। यहां आज तबियत ज्यादा बिगड़ने के कारण बच्ची ने दम तोड़ दिया। बीडीसी चेयरमैन खेख राम ठाकुर ने आग की चपेट में आने से झुलसी 2 साल की बच्ची की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत होने की पुष्टि की है।