HNN/ मंडी
जिला मंडी में चंडीगढ़-मनाली एनएच-21 सात मील और चार मील के पास लगभग 20 घंटे बाद बहाल कर दिया गया है। हाईवे बंद होने से मंडी, पंडोह व नागचला में लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा। इसमें दर्जनों बसों सहित सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे।
इससे हजारों लोग रविवार रात से ही गाड़ियों में भूखे-प्यासे रहे। दिन भी की लोगों को भोजन नसीब नहीं हुआ। निरंतर जारी बारिश से सड़क बहाली में बाधा उत्पन्न हुई। केएमसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राज शेखर ने बताया कि सभी के सहयोग से मलबे को हटाकर हाईवे को एकतरफा यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है जल्द ही दोतरफा भी बहाल कर दिया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें कि बीती रात करीब 9 बजे चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे सात, छह और चार मील के पास भारी भूस्खलन के कारण बंद हो गया था। सोमवार सुबह से ही हाईवे को बहाल करने की कोशिशे की जा रही थी, लेकिन मौसम का साथ नहीं मिल रहा था।
लेकिन फोरलेन निर्माण में लगी केएमसी कंपनी ने हार नहीं मानी और अपनी मशीनरी के साथ पूरी ताकत झोंक दी। सोमवार शाम करीब साढ़े 4 बजे हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group