हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) सिरमौर में मंगलवार को एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संस्थान ने भारतीय वायुसेना के दो जांबाज अधिकारियों – विंग कमांडर रवीश वशिष्ठ, जिन्हें हाल ही में “मेंशन-इन-डिस्पैचेज” राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया, और स्क्वाड्रन लीडर अंकिता – के अदम्य साहस और राष्ट्र सेवा के प्रति उनके असाधारण समर्पण का उत्सव मनाया।
इस गरिमापूर्ण आयोजन में आईआईएम सिरमौर के छात्रों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने इन वीर अधिकारियों को एकजुट होकर सम्मान दिया। परिसर का वातावरण गर्व, सम्मान और सीखने की उत्सुकता से भरा हुआ था। दोनों अधिकारियों ने अपने सैन्य जीवन के अनुभवों को साझा किया और सेवा, दृढ़ता, अनुशासन तथा नेतृत्व के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
समारोह के दौरान, विंग कमांडर रवीश वशिष्ठ ने साहस और टीमवर्क के उदाहरण पेश करने वाले अपने करियर के महत्वपूर्ण क्षणों का वर्णन किया, जबकि स्क्वाड्रन लीडर अंकिता ने देश सेवा में लगन, अनुशासन और एकता के मूल्य पर बल दिया।
उनके प्रेरणादायक विचारों ने पूरे आईआईएम सिरमौर समुदाय को गहराई से प्रेरित किया और छात्रों को इन मूल्यों को अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
संस्थान के निदेशक, प्रोफेसर प्रफुल्ल अग्निहोत्री ने अतिथियों का सम्मान करते हुए कहा, “हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हम विंग कमांडर रवीश वशिष्ठ और स्क्वाड्रन लीडर अंकिता की मेजबानी कर रहे हैं।
उनका साहस और सेवा हमें यह याद दिलाती है कि सच्चा नेतृत्व समर्पण, ईमानदारी और निःस्वार्थता में निहित है। उनकी कहानी हमारे छात्रों को उद्देश्यपूर्ण नेतृत्व करने की प्रेरणा देती रहेगी।
कार्यक्रम का समापन एक इंटरएक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ, जिसमें छात्रों ने अधिकारियों से दबाव में नेतृत्व और राष्ट्रीय कर्तव्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर खुलकर बातचीत की।
निदेशक आईआईएम डॉ प्रफुल्ल कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि इस सम्मान समारोह के माध्यम से, आईआईएम सिरमौर ने एक बार फिर राष्ट्र की सशस्त्र सेनाओं के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा और सामाजिक रूप से जिम्मेदार, समर्पित तथा दृढ़ नेतृत्वकर्ताओं को विकसित करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहरायाहै।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





