लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

आईजीएमसी में मरीज के तीमारदार का आईफोन चोरी, आरोपी ताराहाल से गिरफ्तार

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शिमला

महज 5,000 रुपये में बेचा था 70 हजार का आईफोन, खरीदार भी बना आरोपी

रात में सोते समय चोरी हुआ मोबाइल
रोहड़ू के चिड़गांव निवासी देवांश ने पुलिस को बताया कि उसके पिता इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) के पुरुष सर्जिकल वार्ड में भर्ती हैं। 28 मार्च की रात वह और उसकी बहन अस्पताल में ही ठहरे थे। दोनों वार्ड के बाहर ही सो गए थे। रात को जब देवांश की नींद खुली तो उसका आईफोन गायब था। अगले दिन उसने लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस ने की सघन जांच और पहचान
शिकायत के बाद पुलिस ने क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ शुरू की। जांच में ताराहाल निवासी विशाल का नाम सामने आया, लेकिन वह चोरी के बाद चंडीगढ़ भाग गया था। शुक्रवार को जब आरोपी शिमला लौटा तो पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से चोरी किया गया आईफोन भी बरामद कर लिया गया।

पांच हजार में बेचा महंगा आईफोन
पूछताछ में विशाल ने बताया कि उसने आईफोन को पहले मोबाइल की दुकान चलाने वाले जाहिद नामक व्यक्ति को महज 5,000 रुपये में बेच दिया था, जबकि फोन की असली कीमत करीब 70,000 रुपये है। पुलिस ने जाहिद को भी मामले में सह-आरोपी बनाते हुए जांच शुरू कर दी है।

चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया आरोपी
आरोपी विशाल को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि चोरी के बाद आईफोन को बेचने में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]