HNN/ पांवटा
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में अवैध खनन के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन वन विभाग की टीमें नदी-नालों में दबिश देकर अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को पकड़ रही है। बावजूद इसके क्षेत्र में खनन माफिया धड़ल्ले से अवैध खनन की गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।
बता दें कि वन विभाग की टीम ने अब एक बार फिर अवैध खनन करते तीन ट्रैक्टर पकड़े हैं तथा हजारों रुपए का जुर्माना भी वसूला है। वन मंडल पांवटा साहिब के तहत वन विभाग की टीम द्वारा खोड़ोवाला श्यामपुर क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। इस दौरान वन विभाग ने एक टीम का गठन किया।
जिसके बाद टीम ने मौके पर छापेमारी की तो तीन ट्रैक्टर अवैध खनन करते पाए गए। विभाग की टीम को देखकर खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। विभाग की टीम ने मौके से ही तीनो ट्रैक्टर को जब्त किया और उनसे 53000 रुपए का जुर्माना भी वसूला। इतना ही नहीं विभाग की टीम द्वारा खनन माफियाओं को चेतावनी भी दी गई। खबर की पुष्टि करते हुए डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने बताया कि अवैध खनन पर विभाग की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।