HNN/ऊना
ऊना सदर और चिंतपूर्णी पुलिस थाना की टीमों ने अवैध खनन करने पर दो वाहन चालकों पर कार्रवाई की है। बीती बुधवार को ऊना पुलिस थाना की टीम गश्त पर थी। पुलिस ने अवैध खनन अधिनियम के तहत अवैध खनन करने पर एक वाहन का चालान किया, जिससे जुर्माने के रूप में 15,000 रुपये प्राप्त किए।
वहीं, दूसरे मामले में पुलिस थाना चिंतपूर्णी की ओर से एक वाहन का चालान कर 15,000 रुपये वसूल किए गए हैं। साथ ही इन वाहन चालकों को अवैध खनन न करने की हिदायत भी दी गई है। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि दोनों मामलाें में कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई से अवैध खनन पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस ने कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।