HNN/ ऊना
जिला ऊना में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 3 तस्करों को नशे की खेप सहित गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने सागर पुरी निवासी ऊना, आकाश राणा निवासी टोली और पंजाब के नंगल के दलविन्द्र सिंह उर्फ विनय को पकड़ा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहले मामले में सदर थाना पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति के पास नशे की खेप मौजूद है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम गश्त पर निकली और चंद्रलोक कॉलोनी के पास एक व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली गई तो सागर पुरी से हेरोइन बरामद हुई जो कि 10.16 ग्राम पाई गई। तो वही, दूसरे मामले में मेहतपुर पुलिस की टीम सुराग बुरारी पर बनगढ़ के पास गश्त पर गई तो आकाश राणा और दलविन्द्र सिंह से चरस बरामद हुई जो कि 109.62 ग्राम पाई गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





