HNN/ बिलासपुर
जिला बिलासपुर में राजकीय प्राथमिक पाठशाला लढ़यानी में बरसात के कारण सड़क किनारे कच्ची मिट्टी धंस गई व मलबा स्कूल के प्रांगण में पहुंच गया। हालात यह हो गए कि स्कूल के कमरे पानी से भर गए। बता दें आज बरसात की छुट्टियों के बाद स्कूल खुले है। बच्चों को स्कूल तक पहुंचने के लिए रास्ता तक नहीं था। इस वजह से अभिभावक और अध्यापक का गुस्सा फूट पड़ा। वहीं गुस्से में सभी ने बच्चों को सड़क किनारे बैठा दिया और दो घंटे तक चक्का जाम कर दिया।
उपप्रधान ने बताया कि स्कूल खुलने से पहले कई बार इस समस्या का समाधान करने व स्कूल परिसर को साफ करने की गुहार लगाई। सीएम हेल्पलाइन पर भी समस्या बताई गई। लेकिन किसी ने जहमत नहीं उठाई। इसके अलावा इस समस्या के बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई हल नहीं हुआ है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





