HNN / चंबा
हिमाचल प्रदेश में रोज चोरी की वारदातें पेश आ रही है। पुलिस, जब तक चोरी की एक वारदात को सुलझाने में कामयाबी हासिल करती है, तब तक चोर दूसरी वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो जाता है। अब चोरी की वारदात जिला चंबा में पेश आई। यहां बाजार में स्थित एक हार्डवेयर की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले गए।
वही पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करनी शुरू कर दी है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह रोज की तरह कल भी दुकान में ताला लगा कर घर चला गया। जब आज उसने दुकान खोली तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। जब उसने अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था और गल्ले से पैसे गायब थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इतना ही नहीं दुकान में रखी महंगी मोटरे, टुल्लू पंप सहित अन्य कीमती सामान भी चोर ले उड़े। वहीं, डीएसपी चम्बा अजय ने बताया कि आरंभिक जांच में एक व्यक्ति सीसीटीवी में चोरी करता नजर आया है। आसपास के कैमरों को भी जांचा जाएगा। चोर जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





