HNN/ मनाली
अटल टनल पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। जिसके चलते रोज इस टनल से सैंकड़ों वाहनों की आवाजाही होती है। ऐसे में इस टनल का रखरखाव व मुरम्मत कार्य करने के लिए समय नहीं मिल पाता है। इसी समस्या से निजात पाने के लिए अब प्रशासन ने अटल टनल को हर हफ्ते मंगलवार व गुरुवार को सुबह 5 बजे से 7 बजे तक बंद करने का फैसला लिया है। इस दौरान टनल में वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
इस दोरान टनल में सभी आवश्यक मरम्मत कार्य व साफ़ सफाई की जाएगी। इसे लेकर जिला पुलिस ने एडवायजरी भी जारी की है साथ ही एसडीएम मनाली, रमन कुमार शर्मा ने सभी पर्यटकों और आम यात्रियों से आग्रह है किया है कि वह इसी समय सारिणी के अनुसार अपना कार्यक्रम तय करें।