HNN / नाहन
जिला सिरमौर में अब बिजली की कोई भी समस्या नहीं होगी। बता दे कि डीएसपी सेल से रेगुलेटर से अप्रूवल मिलने के बाद बिजली बोर्ड द्वारा सब स्टेशन लगाने की कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा। बता दे कि कई क्षेत्रो में बिजली की समस्या रहती है। ऐसे में इन क्षेत्र को चयनित किया गया है जहाँ पर सब स्टेशन लगाए जाएंगे। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब हो या फिर पांवटा साहिब इन क्षेत्र में भी सब स्टेशन लगाए जाएँगे। एडमिनिस्ट्रेटिव अप्रूवल के बाद कार्य शुरू किया जाएगा।
जिला में लगाए जाएंगे 10 सब स्टेशन
बिजली बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार जिला सिरमौर में 10 नए सब स्टेशन लगाए जा रहे है। जिसमे कालाअंब क्षेत्र में तीन मोगीनंद, सुकैती और त्रिलोकपुर में लगाए जाएंगे। इसके अलावा नाहन के यशवंत नगर व रुखड़ी, राजगढ़ के घिन्नीघाट, पांवटा साहिब के भंगानी, गोंदपुर और बातामंडी में यह सब स्टेशन लगाए जाएँगे। यह सभी स्टेशन 33/11 केवी के होंगे। हालांकि इन स्टेशन में लोड के हिसाब से इन्हे स्थापित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि एडमिनिस्ट्रेटिव अप्रूवल के बाद ही इन सभी सब स्टेशन के निर्माण कार्य पर कार्यवाही की जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
100 करोड़ से लगेंगे सब स्टेशन
एसई बिजली बोर्ड मनदीप सिंह ने बताया कि जिला में 33/11 केवी के 10 सब स्टेशन लगाए जाएंगे। जिस पर करीब 100 करोड़ रूपए का खर्च किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एडमिनिस्ट्रेटिव अप्रूवल के बाद ही इन सब स्टेशन का कार्य शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सब स्टेशन नाहन, पांवटा साहिब और राजगढ़ में लगाए जाने है। उन्होंने कहा कि इन सब स्टेशन लगने से जिला में बिजली की समस्या नहीं रहेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





