लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अब नगर परिषद बद्दी में बनेगे राशन कार्ड: तरसेम चौधरी

PARUL | 31 अगस्त 2023 at 3:43 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नप चैयरमैन की मांग और सीपीएस राम कुमार के प्रयासों से लोगों को मिली सुविधा

HNN/सोलन

नगर परिषद बद्दी के लोगों को अब नये राशन कार्ड बनबाने और नवीनिकरण के लिए नालागढ़ के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। अब नगर परिषद बद्दी के कार्यालय में हर वीरवार को निरीक्षक फूड एंड सप्लाई लोगों को सेवा देने के लिए उपलब्ध रहेंगे। जानकारी देते हुए नगर परिषद बद्दी के चैयरमैन तरसेम चौधरी ने बताया कि नप की पिछली बैठक में सीपीएस एंव दून विधायक राम कुमार चौधरी के समक्ष यह मांग रखी गई थी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

क्योंकि राशन कार्ड बनाने और नवीनिकरण के लिए नप बद्दी के लोगों को नालागढ़ चक्कर लगाने पड़ रहे थे। लोगों की समस्या को देखते हुए नप ने बैठक के दौरान विधायक राम कुमार चौधरी के समक्ष इस समस्या को उठाया था। जिसके बाद विधायक राम कुमार चौधरी ने संबंधित विभाग को समस्या के समाधान के आदेश जारी किए थे।

जिसके चलते अब नगर परिषद कार्यालय में हर वीरवार को निरीक्षक फूड एंड सप्लाई लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे। अब लोगों को नये राशन कार्ड बनाने और नवीनिकरण की सुविधा नगर परिषद कार्यालय में ही मिलेगी। नप अध्यक्ष तरसेम चौधरी ने इस मांग को पूरा करने के लिए सीपीएस एंव दून विधायक राम कुमार चौधरी का आभार जताया और कहा कि नप में विधायक महोदय का मार्गदर्शन और सहयोग आगे भी मिलता रहेगा।

नप में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाएंगे: तरसेम चौधरी

नगर परिषद अध्यक्ष तरसेम चौधरी ने कहा कि नगर परिषद बद्दी लोगों को सुविधाएं देने के लिए कृत्संकल्प है। बद्दी को साफ सुथरा करने के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। नप बद्दी भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाऐगी और पूरी पारदर्शिता के साथ काम किया जाएगा।

नप अध्यक्ष तरसेम चौधरी ने साफ शब्दों में कहा कि नप कार्यालय में कर्मचारी, स्टाफ व कोई भी चुना हुआ या मनोनीत पार्षद किसी काम के लिए पैसों की मांग करता है तो इसकी सूचना तुरंत उन्हें व बिजिलेंस को दें। नप में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है। विकास के कामों के जो भी ऑनलाईन व ऑफ लाईन टैंडर लगाए जा रहे हैं उनमें भी पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी। नप में जनता के पैसे को सदुपयोग हो यह सुनिश्चित किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]