HNN/ धर्मशाला
विश्व कप मैचों में क्रिकेट प्रेमी कहीं से भी ऑनलाइन टिकट बुक कर उसकी होम डिलीवरी ले सकते हैं। इसके लिए थोड़े पैसे खर्च करने होंगे। टिकटों की हार्ड कॉपी की होम डिलीवरी के लिए दर्शकों को 80 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
भारत में होने वाले आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों की टिकटों की ऑनलाइन बिक्री एक माह पहले ही शुरू कर दी गई है। भारतीय टीम के मैचों को छोड़कर अन्य देशों के मैचों की टिकटें ऑनलाइन बुक माई शो वेबसाइट पर मिल रही हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ऐसे बुक करें टिकट…….
सबसे पहले बुक माई शो पर टिकट बुक करते समय अपने एरिया का पिन कोड डालना होगा। इसके बाद वहां होम डिलीवरी की जा सकती है या नहीं यह पता लग जाएगा।
एरिया का पिन कोड डालने के बाद पते के बारे में जानकारी भरने को ऑप्शन आएगा। इसमें टिकटों की हार्ड कॉपी के लिए घर और ऑफिस का पता भरना होगा।
टिकट बुकिंग कंपनी बुक माई शो ने इस बार विश्व कप मैचों की टिकट बुक करते समय घर और ऑफिस के पते पर टिकटों की हार्ड कॉपी डिलीवर करने का ऑप्शन भी दिया है, ताकि टिकट की हार्ड कॉपी लेने के लिए टिकट काउंटर पर लगने वाली भीड़ को कम किया जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





