लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अब इस दिन से चलेगी ऊना-हरिद्वार ट्रेन, केंद्रीय मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

Published ByAnkita Date Feb 29, 2024

HNN/ ऊना

अब ऊना से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन 4 मार्च को चलेगी। ट्रेन के आने-जाने की संशोधित तिथि रेलवे बोर्ड ने घोषित कर दी है। बता दें रेलवे स्टेशन ऊना पहुंचकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, 4 मार्च से ऊना रेलवे स्टेशन से दोपहर 1:50 बजे ट्रेन चलेगी। करीब सात घंटे के सफर के बाद इसी रोज रात 9:00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। जबकि प्रतिदिन वहां से भी ट्रेन सुबह 4:30 बजे ऊना के लिए वापसी कर दोपहर 12:30 बजे तक ऊना रेलवे स्टेशन आएगी।

4 मार्च से ऊना हरिद्वार एमईएमयू ट्रेन सहारनपुर पहुंचने के बाद रूड़की स्टेशन होकर हरिद्वार पहुंचेगी। 5 मार्च से हरिद्वार रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन सुबह 4:00 बजे ट्रेन ऊना के लिए रवाना होगी। गौरतलब है कि पहले यह ट्रेन 1 मार्च को चलाई जानी थी। परंतु अब हरिद्वार जाने के लिए यात्रियों को तीन दिन और ट्रेन की सुविधा के लिए इंतजार करना होगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841